खबर रफ़्तार, अल्मोड़ा : अल्मोड़ा। मोहान ईको टूरिज्म जोन में अब पर्यटक जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। पर्यटकों में सफारी के बढ़ते रोमांच को देखते हुए उन्हें लुभाने के लिए वन विभाग ने यह पहल की है। पहले ही सीट बुक होने से पर्यटकों की सफारी में बैठकर बाघ, हाथी, भालू, तेंदुए आदि वन्यजीवों के नजदीक से दीदार करने की हसरत पूरी हो सकेगी।
जिम कार्बेट पार्क से महज दस किमी दूर मोहान ईको टूरिज्म जोन में सफारी का संचालन होने से अब यह पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। पर्यटक सफारी में बैठकर बाघ, भालू, तेंदुए, हाथी, घुरड़, लोमड़ी, चीतल, सांभर आदि वन्यजीवों के दीदार करने के लिए खासे उत्साहित रहते हैं। कई बार जंगल सफारी नहीं मिलने से उन्हें अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। वन विभाग ने पर्यटकों को अब सफारी में सीट बुक करने की ऑनलाइन सुविधा दी है। इससे आसानी से सीट उपलब्ध होने से पर्यटक सफारी में बैठक कर प्रकृति सुंदरता और वन्यजीवों को निहार सकेंगे। संवाद
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours