खबर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर: अपने दोस्त के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन करने टनकपुर जा रहे रुद्रपुर निवासी अमन की बाइक खटीमा बाईपास में लावारिस पशु से टकरा गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। नमन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
मूलरूप से बीसलपुर (यूपी) निवासी राजीव गंगवार परिवार के साथ रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में किराये के मकान में रहते हैं। उनका बेटा अमन गंगवार सोमवार शाम अपने दोस्त शुभम के साथ बाइक से पूर्णागिरि धाम के लिए निकला। रात करीब साढ़े 10 खटीमा बाईपास के पास बाइक के आगे एक लावारिस जानवर आ गया।
उससे टकराकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। शुभम की हालत ठीक बताई जा रही है। वहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अमन अपने माता-पिता की एकमात्र संतान था।
दिन में दी थी परीक्षा
अमन गंगवार हल्द्वानी एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। सोमवार को परीक्षा देने के बाद देर शाम को वह दोस्त के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए निकला था। उसके माता-पिता सिडकुल में नौकरी करते हैं।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours