
खबर रफ़्तार, मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित रूप से प्रवेश न मिलने पर अपनी ससुराल स्थित घर के सामने धरना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। नयी मंडी थाना क्षेत्र के अवधविहार मोहल्ले में विवाहिता पूजा पाल ने रविवार को अपनी ससुराल में प्रवेश से मना करने पर धरना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश चंद भगेल के अनुसार पुलिस महिला और ससुराल वालों के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है। विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी 20 जून 2020 को नितिन के साथ हुई थी और उसका तीन साल का बेटा है।
पूजा ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया है और उसके बेटे को भी छीन लिया है। विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया है। बाद में उसने न्याय पाने के लिए ससुराल वालों के घर के बाहर धरना शुरू कर दिया है। इस बीच, एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
+ There are no comments
Add yours