
खबर रफ़्तार, हल्द्वानी: प्रशासन, नगर निगम व खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को हल्द्वानी बस स्टैंड के आसपास संयुक्त चेकिंग अभियान किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोरों की जांच की गई।
प्रशासन, नगर निगम व खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को हल्द्वानी बस स्टैंड के आसपास संयुक्त चेकिंग अभियान किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोरों की जांच की गई। प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री के मानक की जांच, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति का अवलोकन, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जांच व अवैध खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोक लगाए जाने को लेकर संयुक्त अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत एक एक्सपायर्ड सामग्री, एक दुकान में गंदगी, दो बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट और दो सुधार नोटिस जारी कर मुकदमा न्यायालय को प्रेषित किया। वहीं नगर निगम की ओर सेkhaकुल 8 चालान काटे गए, जिससे 9100 रुपये की धनराशि वसूल की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा एवं नगर निगम के एसएनए गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours