खबर रफ़्तार, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात्रि में भीषण आग लग गई। वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण आग में एक युवक के झुलसने की सूचना मिली है। जबकि फैक्ट्री में जले समान के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में गणपति केमिकल फैक्ट्री में हुआ है। जहां रात्रि के समय फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दी गई। साथ ही आग का विकराल रूप आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने के वक्त कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने उन्हें बाहर निकाला। साथ ही इस हादसे में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं, सिडकुल, मायापुर और लक्सर समेत कई दमकल केंद्रों से फायर टेंडर बुलाए गए थे। फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स के चलते आग लगातार बेकाबू बनी रही। हालांकि लपटें अब शांत हैं, लेकिन फैक्ट्री के भीतर मौजूद रसायनों को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है। फायर विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच-पड़ताल में जुटा है।
+ There are no comments
Add yours