भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों के पास से बरामद किया 90 हजार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,बनबसा : चंपावत जिले के बनबसा में शारदा बैराज पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से नेपाल ले जाई जा रही नियमों से अधिक 89.500 हजार की भारतीय करेंसी जब्त की है। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके ना ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर सके।

 

 

 

 

 

एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर शारदा बैराज चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के तहत सोमवार देर शाम चेकिंग की जा रही थी

 

 

 

इस दौरान मोहम्मद अकरम पुत्र निसार अहमद, निवासी- ग्यासपुर, थाना- बीसलपुर, जनपद – पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष और राजा गुप्ता पुत्र श्याम कुमार गुप्ता, निवासी मोहल्ला आसफजानए पीलीभीत उत्तर प्रदेश आयु 31 वर्ष के कब्जे को रोककर पूछताछ की गई।

कस्टम कार्यालय बनबसा का सुपुर्द किया कैश

उनके पास से क्रमशः 60,000 व 29,500 कुल 89,500 रुपये नकद भारतीय धनराशि बरामद की गई। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर सके। बरामद धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है।

अधितम 25 हजार ले जा सकते हैं कैश

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रुपये पारगमन ले जाना मान्य है। चौकी शारदा बैराज द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 5,61,500 की धनराशी बरामद की जा चुकी है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एचसीपी जीवन चंद्र जोशी, कांस्टेबल संजय शर्मा, धीरेंद्र सिंह, सुभाष पांडेय शामिल थे l

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours