हल्द्वानी: बीच सड़क अंधेरे में खड़े डंपर ने बीकॉम के छात्र की ली जान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी : बीच सड़क अंधेरे में खड़े डंपर ने बीकॉम के छात्र की जान ले ली। यह घटना तीन दिन पुरानी है। बुरी तरह घायल बुलेट सवार दोस्तों को पुलिस ने आनन-फानन में अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन चिकित्सक एक युवक की जान नहीं बचा सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

डुंगरपुर हल्दूचौड़ लालकुआं निवासी करन जोशी (18 वर्ष) पुत्र प्रेम चंद्र जोशी, हल्दूचौड़ कालेज में बीकॉम का छात्र था। पुलिस के मुताबिक बीती 22 फरवरी को वह अपने दोस्त राजवर्धन के संग हल्द्वानी आया था। उसी रात दोनों घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि आंवला चौकी गेट के बाद एक डंपर हाईवे के बीच खराब हो गया था, जिसे वहीं उसी हालत में छोड़ दिया गया था। रात करीब 10 बजे घर लौट रहे दोस्त बीच सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गए। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन से थानाध्यक्ष डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

सोमवार को घायल करन जोशी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राजवर्धन की हालत भी नाजुक बनी है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि गौला नदी से उपखनिज लेकर आ रहा डंपर आंवला चौकी गेट के पास सड़क पर खराब हो गया था। आशंका है कि बुलेट सवार युवक डंपर को नहीं देख सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours