ख़बर रफ़्तार, सुलतानपुर: कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज शादीपुर में चार साल पहले पूर्व प्रधान मोइनुद्दीन की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी रितेश राणा को पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार कर लिया। न्यायाधीश संतोष कुमार ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हत्याकांड में रमजान अली ने आरोपी इकबाल उर्फ बालू, गुलाम असगरी, हासिम, खुर्शीद आलम, जाकिर हुसैन उर्फ जकी, विलाल अहमद, एकलाख अहमद, शकील अहमद, रितेश राणा और रोहित तिवारी पर केस दर्ज कराया था। आरोपी इकबाल उर्फ बालू, गुलाम असगरी, खुर्शीद आलम, जाकिर हुसैन उर्फ जकी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेजा, जबकि हासिम, बिलाल अहमद, एकलाख अहमद, शकील अहमद, रितेश राणा व रोहित तिवारी को क्लीन चिट दे दी।
पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ला ने कहा कि विवेचक ने गलत तरीके से आरोपियों का नाम निकाल दिया था। ट्रायल के दौरान आरोपी विलाल अहमद, एकलाख अहमद, शकील अहमद, हासिम, रितेश राणा व रोहित तिवारी को कोर्ट ने विचारण के लिए तलब कर उन पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी रितेश राणा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। तलब हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अगली सुनवाई 20 दिसम्बर को होगी।
+ There are no comments
Add yours