ख़बर रफ़्तार, नवाबगंज: बसपा नेत्री ने एक युवक पर धमकाने और घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस से की है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बसपा नेत्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 नवंबर को दोपहर में कस्बा हाफिजगंज के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर उसने उन्हें धमकाया। आरोपी युवक रात में 10 बजे उनके घर बाहर आ गया। उसने साथियों के साथ वहां पर फायरिंग की और उन्हें गालियां दीं। बताते हैं कि आरोपी एक जनप्रतिनिधि के साथ रहता है।
+ There are no comments
Add yours