रुद्रपुर :एकल अभियान ग्राम स्वराज योजना के तहत अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार ,रुद्रपुर :एकल अभियान ग्राम स्वराज योजना के तहत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में आज उत्तराखंड संभाग स्तरीय खेलकूद मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गए। इसका उद्घाटन उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन गांव देहात की प्रतिभाओं को मंच देने का काम करते हैं।

 

 

उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण भी किया। आपको बता दें कि क्लब की ओर से देशभर में आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिता में देश के एक लाख से अधिक सुदूरवर्ती गांवों के 7 से 14 वर्ष के ऐसे बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं। ये वो बच्चे हैं जो संसाधन के अभाव में रहते हैं या अब तक मंच नहीं मिल पाने पर उनकी प्रतिभा निखारने से रह जाती थी। इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के क्रम में उत्तराखंड के संभाग स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

यहां आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 13 जिलों से 300 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रागे हैं। इस मौके पर महापौर रामपाल सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेह पाल सिंह के अलावा मनोज सरकार भी मौजूद रहे। समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से उत्तराखंड के 32 सौ से अधिक गांव में संचालित है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना है। इस अवसर पर ग्राम स्वराज योजना प्रमुख उत्तर प्रभाग बी अरविंद कनौजिया , संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रभारी दिनेश भारद्वाज, संभाग हरि कथा योजना प्रभारी अमरनाथ जोशी, संभाग कार्यालय प्रभारी भास्कर दास, संभाग अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री कुलवीर सिंह, संभाग महिला प्रमुख फाल्गुनी सरकार, भाग प्रमुख रामेश्वरी राणा आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours