
ख़बर रफ़्तार, अमेठी: जिले के जायस थाना क्षेत्र के मौसमगंज के पास रात तेज गति से जा रही एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गई और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर शाम आदित्य सोनकर अपनी पत्नी सपना और दो बच्चों के साथ जायस से घर जा रहे थे। मौसमगंज के पास उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे सपना (28) की मौके पर मौत हो गई और आदित्य सोनकर (30) ने इलाज के दौरान रायबरेली जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे में दंपत्ति की मौत और 2 बच्चे घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के रेफर कर दिया गया। दोनों का वहां इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना जायस रवि कुमार ने बताया कि आदित्य और सपना के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। स्कार्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जो कुछ दूर जाकर पलट गई थी।
+ There are no comments
Add yours