चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से पुलिस ने तीन लोगों को 2 लाख के जाली नोट के साथ; 3 तस्कर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए। पुलिस ने इंडो नेपाल बॉडर के रास्ते भारत मे जाली नोट की खेप पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के कब्जे से 1.95 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इन तीन लोगों को भारत-नेपाल सीमा के पास मोतिहारी के सुगौली इलाके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार धंधेबाजों में भागलपुर का नजरे सद्दाम भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने मोहमद बारिस और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वे जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। केंद्रीय एजेंसियां सभी धंधेबाजों से पूछताछ कर रही हैं।

Also read- Bihar : गया में दिनदहाड़े व्यवसायी के घर में डकैती, 30 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours