देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक महिला को महज वीडियो और फोटो के आधार पर अपराधियों ने धोखाधड़ी का शिकार बनाया। इस दौरान आरोपियों ने महिला से 64 हज़ार रुपए ठगे है। वहीं इस तरह के मामले लगातार पुलिस प्रशासन के सामने एक चुनौती बनकर उभर रहे हैं, जिसमें फेक वीडियो और फोटो के आधार पर कई लोग सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी है कि टेक्नोलॉजी में वृद्धि का साइबर अपराधियों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें इन आरोपियों के द्वारा लोगों के साथ ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। अब एआई (AI) के जरिए चेहरे और आवाज की क्लोनिंग की जा सकती है। इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी पीड़ितों को ब्लैकमेल कर ठगी करने का काम कर रहे है, जो कि पुलिस विभाग के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है
वहीं अजय सिंह ने इस मामले पर आम जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को फर्जी फोन या फोटो वीडियो मिलते है, तो तुरंत उसकी शिकायत नजदीकी थाने या साइबर थाने में जाकर ज़रूर करवाएं।
+ There are no comments
Add yours