शिकायत के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम, सर्वे में 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटों की हालत बेहद खराब है. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों की शिकायत और आंदोलन के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लिया और 60 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराया. जिसमें 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गई हैं. ये स्ट्रीट लाइट पिछले काफी दिनों से खराब हैं.

हल्द्वानी नगर निगम में 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब

हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर के सभी 60 वार्डों में 35,000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिसमें से 4300 स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पाई गई हैं. सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब 15 दिन के भीतर अभियान चलाकर इन खराब स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोशिश की जाएगी कि स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के सिलसिला को रोका जा सके.

15 दिन के भीतर स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत

विशाल मिश्रा ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है. जिसके चलते कई बार देखा गया कि बरसात और आंधी-तूफान से स्ट्रीट लाइटों के तार समेत अन्य खराबी आई है. उन्होंने कहा कि ठीक करने के लिए विभाग में अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सभी लाइटों को ठीक और बदलने का काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से भागकर 95 रुपए लेकर कैंची धाम पहुंचा किशोर, 6 दिन से था भूखा, पीआरडी जवान ने घरवालों से मिलाया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours