बारिश में हुड़दंग: सीएम योगी का यूपी पुलिस पर बड़ा एक्शन, DCP-ADCP, ACP सहित पूरी चौकी सस्पेंड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुछ युवकों की अराजक और मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतें सामने आई थीं. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय डीसीपी आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी को हटा दिया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी गोमती नगर दीपक पाण्डेय , चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक समेत तीन सिपाही निलंबित कर दिए हैं.

डीसीपी पूर्वी के पद से प्रबल प्रताप सिंह को हटाने के बाद शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है. इसके अलावा एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत को हटा कर उनके स्थान पर पंकज कुमार सिंह एडीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है. एसीपी गोमती नगर अंशु जैन को हटाकर उनके स्थान पर विकास कुमार जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कृपा शंकर को एडीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है. राघवेंद्र सिंह को एडीसीपी हाइकोर्ट, अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध बनाया गया है. वहीं गोमती नगर के नए थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी बनाए गए हैं.

बता दें कि बुधवार को मौसम ने मनमानी करते हुए मूसलाधार बारिश कर दी थी. एक घंटे की बारिश में पूरा लखनऊ लबालब हो गया. इसी बीच कुछ युवकों की अराजक और मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतें सामने आईं. युवकों के एक झुंड ने बारिश के बीच गोमतीनगर में बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर पानी फेंका. इसके बाद बाइक ही गिरा दी.

इस दौरान अराजक तत्व लगातार हूटिंग करते रहे. इनमें से एक ने युवती को छूने का प्रयास भी किया. यह वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा चार अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की गई. टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

छेड़खानी को पुलिस ने बताया था संक्रमणकारी रोग की आशंका

पुलिस की एफआईआर में लिखा गया है कि ’31 जुलाई 2024 को तेज बारिश हुई. अंबेडकर नगर पार्क और होटल ताज से गुजरने वाले सड़क मार्ग, गांधी सेतु अंडरपास के नीचे वर्षा का काफी पानी एकत्र हो गया. आसपास की नालियों का पानी और गंदगी भी इसी पानी में आ गया. गांधी सेतु अंडरपास के नीचे से गुजरने वाले वाहनों के इंजन बंद हो रहे थे. कुछ लोगों ने वाहनों को धकेलकर उनकी मदद की. इस दौरान अज्ञात 15-20 युवकों ने वहां से गुजरने वाले सामान्य जन के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलच कर बाधा पहुंचाई. इससे संक्रमणकारी रोग हो सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.’

ये भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सभी अनुसूचित जाति और जनजाति एक जैसी नहीं, रिजर्वेशन में जाति आधारित हिस्सेदारी संभव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours