ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा.
पिछले दिन हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पुलिया और सड़क टूट गई थी. जहां बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था. लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गया है. जिसके चलते हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि 7 जून को हुई भारी बारिश के चलते आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी. इसके बाद हल्द्वानी रामनगर मार्ग बंद हो गया था. पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 लाख की बजट खर्च कर पुनर्निर्माण कर सड़क को 18 जुलाई को खोल दिया था.
+ There are no comments
Add yours