लोहाघाट में एसएसबी की बस का ब्रेक फेल, 19 जवानों को आईं हल्की चोटें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चंपावत: लोहाघाट क्षेत्र में चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही पांचवीं वाहिनी एसएसबी की बस बीच सड़क पर पलट गई है. वाहन में 19 जवान सवार थे. हादसे में सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

champawat road accident

सड़क पर पलटा पांचवीं वाहिनी एसएसबी का वाहन: बता दें कि एसएसबी की बस, जैसी ही लोहाघाट एनएच पर मदन होटल के पास पहुंची, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन वाहन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया. जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद जवान किसी तरह बस से बाहर निकले.

हादसे में 19 जवानों को आईं हल्की चोटें: वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम ने एसएसबी के 19 जवानों का हाल-चाल जाना. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती. उन्होंने बताया कि हादसे में 19 जवानों को हल्की चोटें आई हैं.

रुद्रपुर में टैंकर ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को कुचला: बता दें कि इससे पहले रुद्रपुर के सिडकुल चौक पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को कुचल दिया था. हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours