ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2024 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम (MPPSC Prelims Result 2024) घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट के साथ ही एमपीएससी की ओर से कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। परिणाम एवं कटऑफ ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
दो भागों के तहत जारी हुआ रिजल्ट
ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इस बार भी प्रीलिम रिजल्ट दो भागों में जारी किया गया है। रिजल्ट का फॉर्मूला 87:13 का रहा है। प्रीलिम परीक्षा के माध्यम से मेंस के लिए कुल 2775 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिसमें से 553 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल लिस्ट में जगह दी गई है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- एमपीपीएससी प्रीलिम रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
- अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
110 पदों पर होंगी नियुक्तियां
इस भर्ती के माध्यम से कुल 110 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। पहले इन पदों की संख्या को बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा था जिसकी संभावना अब बेहद कम है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 23 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था जिसमें 1.34 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसमें से अब केवल 2775 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर पाएं हैं।
+ There are no comments
Add yours