ख़बर रफ़्तार, काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है. भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. दोनों बसों में लगभग 63 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल दुख जताया है. चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि हम घटना स्थल पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू में बाधा आ रही है. बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे में दुख जताया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण दो बसों के नदी बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट, देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं.
+ There are no comments
Add yours