सांड ने युवक को मारी टक्कर, उपचार के दौरान दम तोड़ा; नितिन की मौत से गांव में दौड़ी शोक की लहर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हापुड़:  मंगलवार को ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के गांव बलवापुर का रहने वाला नितिन गंगानगरी से अपने घर को जा रहा था। तभी सड़क पर अचानक बेसहारा पशु के आने से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद स्वजनों ने नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजनों ने बताया कि मेरठ में उपचार के दौरान गुरुवार को युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

नितिन की मौत से परिवार में मचा कोहराम

नितिन की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन ने बताया कि नितिन गंगानगरी स्थित पुस्तकालय में पढ़कर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शिवम बने टॉपर, बनना चाहते हैं IAS; बताया अपनी सफलता का राज

युवक रोजाना की तरह जा रहा था घर

युवक रोजाना की तरह पढ़कर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह पलवाड़ा रोड स्थित अपने गांव के समीप पहुंचा तो तभी अचानक सामने से सांड ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वह पशु से टकराकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours