ख़बर रफ़्तार, लक्सर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े वीरेंद्र रावत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लक्सर क्षेत्र वासियों को फिर से बाढ़ में डुबोना चाहती है. मानसूनी की बरसात शुरू हो गई है, लेकिन गंगा और सोलानी नदियों के टूटे तटबंधों की एक वर्ष बाद भी मरम्मत नहीं हो सकी है. उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़े वीरेंद्र रावत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर टूटे तटबधों की मरम्मत की मांग की. उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लक्सर की जनता ने भाजपा को डटकर वोट किया है. अब भाजपा सरकार जनता को पुरस्कार देने के लिए फिर से उन्हें बाढ़ के पानी में डूबे हुए देखना चाहती है.
इसके बाद वीरेंद्र रावत लक्सर टायर फैक्ट्री के बाहर चल रहे श्रमिकों के धरना स्थल पर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे श्रमिकों से मिले. श्रमिकों को अपना पूर्ण समर्थन दिया. वीरेंद्र रावत ने कहा कि हम श्रमिकों के साथ हैं. दरअसल लक्सर में टायर फैक्ट्री से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला लगातार गरमाया हुआ है. सोमवार से श्रमिकों ने लक्सर में फैक्ट्री गेट के बाहर आमरण अनशन शुरू किया है. आंदोलन के संयोजक भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने 16 जुलाई को ट्रैक्टरों के साथ चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
+ There are no comments
Add yours