ख़बर रफ़्तार, देहरादून: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत की खबर ने पूरे प्रदेश को शोक संतप्त कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और अन्य मंत्रियों ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. साथ ही कहा कि जवानों का बलिदान खाली नहीं जाएगा.
सीएम धामी ने कायराना बताई हरकत
मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे. सैन्य भूमि उत्तराखंड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है. यहां के जवानों ने सदैव मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई इस आतंकी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए प्राणघाती हमले में देवभूमि उत्तराखंड के पांच जवानों के शहीद होने पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरा भाजपा परिवार दुखी हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
सैनिक कल्याण मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी घटना में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए, यह कायराना घटना है. मैं शहीदों को शत-शत नमन करता हूं. उनकी शहादत खाली नहीं जाएगी. उनसे शहीदों की शहादत का बदला लिया जाएगा.
+ There are no comments
Add yours