
ख़बर रफ़्तार, रानीखेत: केंद्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा मंत्री बनने के बाद पहली बार रानीखेत पहुंचे. रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल और पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने विजय चौक पर केंद्रीय राज्य मंत्री की आगवानी की और उन्हें जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए.
अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं का अधिक मतों से विजयी बनाने एवं भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने सड़कों के विकास की बात करते हुए कहा कि कैंची धाम मुख्य मार्ग पर जाम से मुक्ति के लिए बाईपास सड़क का का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा.
+ There are no comments
Add yours