ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बीते रविवार, 16 जून को किया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह 2 घंटे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन (GS) का पेपर आयोजित किया गया और इसके बाद दोपहर 2.20 बजे से शाम 4.30 बजे तक CSAT का पेपर आयोजित किया गया। जहां, दूसरा पेपर सिर्फ क्वालिफाईंग होता है, उम्मीदवारों का अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में चयन GS में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। केंद्र व राज्य सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवार इस बार के UPSC CSE प्रीलिम्स 2024 के GS पेपर से अपनी तैयारियों का मूल्यांकन कर सकते हैं। इस पेपर के कुछ प्रश्न निम्नलिखित हैं:-
UPSC CSE प्रीलिम्स GS पेपर बुकलेट सीरीज B
प्रश्न सं. 1: किसी अर्थव्यवस्था में कुल प्रजनन दर को किस रूप में परिभाषित किया जाता है?
(a)एक वर्ष में जनसंख्या में प्रति 1000 व्यक्तियों पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या
(b)किसी दी गई जनसंख्या में एक दंपत्ति के जीवन-काल में उनसे जन्मे बच्चों की संख्या
(c)जन्म दर घटा मृत्यू दर
(d)एक महिला की गर्भधारण आयु (चाइल्ड-बेअरिंग एज) के अंत तक उनसे जन्मे जीवित बच्चों की औसत संख्या
प्रश्न सं. 13: निम्नलिखित में से कौन-सा, मानव शरीर में संश्लेषित होता है जो रक्त वाहिकाओं को विस्फारित करता है और रक्त प्रवाह को बढ़ाता है?
(a)नाइट्रिक ऑक्साइड
(b)नाइट्रस ऑक्साइड
(c)नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d)नाइट्रोजन पेंटऑक्साइड (पेंटॉक्साइड)
प्रश्न सं. 17: निम्नलिखित में से कौन सा हाइड्रोजन द्वारा चालित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों से निकलने वाला निर्वातक नली उत्सर्जन है?
(a)हारड्रोजन परऑक्साइड (परॉक्साइड)
(b)हाइड्रोनियम
(c)ऑक्सीजन
(d)जल-वाष्प
प्रश्न सं.36: पश्चिम से पूर्व की ओर प्रयागराज के अनुप्रवाह में गंगा से मिलने वाली हिमालय की नदियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?
(a)घाघरा-गोमती-गंडक-कोसी
(b)गोमरी-घाघरा-गंडक-कोसी
(c)घाघरा-गोमती-कोसी-गंडक
(d)गोमती-घाघरा-कोसी-गंडक
प्रश्न सं. 71: डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कार्यभार संभालने से पहले संविधान सभा के अस्थायी सभापति कौन थे?
(a)सी. राजगोपालाचारी
(b)डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c)टी.टी. कृष्णमाचारी
(d)डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
प्रश्न सं. 86: मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित शासकों में से किसने पुर्तगालियों को भटकल में एक किला बनाने की अनुमति दी थी?
(a)कृष्णदेवराय
(b)नरसिम्हा सालुव
(c)मुहम्मद शाह III
(d)यूसुफ आदिल शाह
प्रश्न सं. 90: यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृति विरासत की सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा नवीनतम समावेश था?
(a)छऊ (छाऊ) नृत्य
(b)दुर्गा पूजा
(c)गरबा नृत्य
(d)कुंभ मेला
प्रश्न सं. 91: दिसंबर 2023 तक भारत सरकार द्वारा कितने परिसीमन आयोग गठित किए गए हैं?
(a)एक
(b)दो
(c)तीन
(d)चार
प्रश्न सं. 96: भारत के उच्चतम न्यायालय ने निजता के अधिकार को भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा है?
(a)अनुच्छेद 15
(b)अनुच्छेद 16
(c)अनुच्छेद 19
(d)अनुच्छेद 21
प्रश्न सं. 98: मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने सहित दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय जन-समुदाय के उत्थान के लिए सेना द्वारा संचालित अभियान (ऑपरेशन) को क्या कहा जाता है?
(a)ऑपरेशन संकल्प
(b)ऑपरेशन मैत्री
(c)ऑपरेशन सद्भावना
(d)ऑपरेशन मदद
+ There are no comments
Add yours