ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पाकिस्तान बाल अधिकार निकाय ने सीमा हैदर के चार बच्चों को वापस लाने की तत्काल मांग की है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय को लिखे एक पत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीआरसी) ने हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की अपील की। एआरवाई न्यूज के अनुसार सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में है।
बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की दोस्ती ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी (PUBG) खेलते-खेलते हुई थी। इसके बाद वह सचिन से शादी करने की ख्वाहिश में अपने चार बच्चों की साथ भारत आ गई थी। 27 वर्षीय सीमा हैदर पिछले साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारतीय में दाखिल हुई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रहने लगी।
मामले की जानकारी होने पर सीमा हैदर को बिना वीजा भारत में प्रवेश करने के मामले में 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में सचिन को जेल भेज दिया गया था। हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया था।
+ There are no comments
Add yours