ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: नैनीताल में वीकेंड के चलते शनिवार को अस्थाई पार्किंग स्थलों में अव्यवस्थाओं के चलते पर्यटक परेशान रहे। वहीं, नैनीताल आने वाली तीनों सड़कों व आंतरिक मार्गों में घंटों तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। भीड़भाड़ के चलते पूरे दिन पर्यटक अपने वाहनों में फंसकर परेशान रहे।
बता दें कि, नैनीताल में वीकेंड के चलते शनिवार को पर्यटक अव्यवस्थाओं से परेशान रहे। वहीं पर्यटकों के वाहन कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहे। शनिवार दोपहर से ही पुलिस ने अस्थाई पार्किंग स्थलों में बिना होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक दिया। इधर शहर में नगर कीर्तन के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। जिसके चलते शहर व शहर से लगती सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पर्यटक घंटों तक जाम में अपने वाहनों में फंसे रहे। कई पर्यटक प्रशासन की व्यवस्थाओं पर तंज कसते नजर आए।
+ There are no comments
Add yours