ख़बर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसायटी के टावर चार में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनके साथ दो साल का बच्चा लिफ्ट में करीब डेढ़ घंटे फंस गए।
टावर चार में गुरुवार दोपहर लिफ्ट अटक गई। टावर चार के 17वें मंजिल पर रहने वाले अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर में उनकी 65 वर्षीय मां उनके दो साल के बच्चे के साथ लिफ्ट से ऊपर जा रही थी।
अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने से लिफ्ट 12वें तल पर अटक गई। पावर जाने के बाद डीजी बैकअप शुरू हुआ,लेकिन लिफ्ट अटकी ही रही। लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुला।
अलार्म बजाने के बाद भी कोई मदद को नहीं आया। लिफ्ट की एआरडी सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है। अंकित ने बताया कि उनकी मां बहुत ज्यादा घबरा गई क्योंकि लिफ्ट में अंधेरा भी था और गर्मी से दोनों का बुरा हाल हो गया।
मेंटेनेंस टीम व एस्टेट मैनेजर मनमानी कर रहे हैं। निवासी मेंटेनेंस के पूरे पैसे दे रहे हैं। उसके बाद भी बिल्डर व रख रखाव टीम सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठग रही है।
+ There are no comments
Add yours