फाइनल से पहले SRH ने लिया बड़ा फैसला, KKR ने भी बनाई तीन घंटे वाली खास रणनीति

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की खिताबी जंग 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। फाइनल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के एक फैसले से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 जीतने के बाद SRH ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन को कैंसिल कर दिया।

आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार को खिताब जंग में कोलकाता से भिड़ेगी। इससे पहले हैदराबाद टीम ने शनिवार को रेस्ट करने का फैसला किया।

गर्मी और उमस के चलते प्रैक्टिस कैंसिल

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट से अनुसार, चेन्नई की थका देने वाली गर्मी के कारण हैदराबाद के खिलाड़ियों ने खुद को फिट रखने के लिए शनिवार को प्रैक्टिस सेशन को कैंसिल कर दिया। पैट कमिंस टीम को बड़े मुकाबले से पहले तरोताज रखना चाहते हैं।

कोलकाता 3 घंटे तक करेगी नेट सेशन

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। टीम ने मेंटर गौतम गंभीर के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रैक्टिस की। साथ ही शनिवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच नेट सेशन भी आयोजित करेगी। फाइनल जीतने के लिए टीम खूब पसीना बहा रही है।

दमदार रहा है प्रदर्शन

गौरतलब हो कि क्वालीफायर-1 में केकेआर का सामना हैदराबाद से हुआ था। इस मैच में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है। केकेआर ने लीग स्टेज टॉप पर खत्म किया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही थी।

यह भी पढे़ं- तृप्ति डिमरी के ‘ब्वॉयफ्रेंड’ को डेट कर चुकी हैं Natasa Stankovic, हार्दिक पांड्या से ऐसे शुरू हुआ था इश्क

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours