दुकान खाली कराने की धमकी दी
गौजाजाली उत्तर, चौधरी कालोनी, बरेली रोड निवासी तस्लीम ने बताया कि वह चार साल से सी-16, गंगा इन्क्लेव, नियर डीएसडी बैडबिंटन कोड हल्द्वानी में मंजू तिवारी के मकान पर किराए में इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री एवं रिपेयरिंग का कार्य करता था। एक साल पहले 12 सितंबर 2023 को रात्रि आठ बजे केशव दत्त तिवारी अपने साथ तीन लड़कों को लेकर आया। इन्होंने दुकान खाली कराने की धमकी दी।
13 सितंबर 2023 को वह अपनी दुकान में कार्य कर रहा था। दोपहर डेढ़ बजे केशव तिवारी, उसकी पत्नी मंजू तिवारी व उसके घर में काम करने वाली आई और दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया। हाथापाई कर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दी।
17 सितंबर 2023 को रात नौ बजे तक दुकान सलामत थी और वह घर चला गया। सुबह जब दुकान पहुंचा तो दुकान टूटी थी और पंखे, सीलिंग फेन, इंडक्शन, मिक्सर, प्रेस, टैबल फेन, वाल फैन, हाउस वायरिंग फीटिंग का सामान, पानी गरम करने की राड, कस्टमर के रियरिंग का सामान व स्पेयर पार्ट्स फेंके गए थे।
आरोप है कि तीनों ने मिलकर 20 लाख का सामान खुर्दबुर्द कर नष्ट किया। उसने इसकी शिकायत भोटियापड़ाव पुलिस ने की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दंपती व अज्ञात नौकरानी पर केस दर्ज कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours