ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: भीषण गर्मी के चलते जहां लोग परेशान हैं तो वहीं वन्यजीव भी अछूते नहीं है. यही वजह है कि वन्यजीव जंगलों से निकल कर आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. वन्यजीवों की आबादी की ओर रुख करने से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के दो शावक नजर आए हैं. जिसके बाद फतेहपुर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र के चारधाम मंदिर के पीछे गुजरौड़ा और जयपुर पाडली के बीच से गुजरने वाले सड़क के पुलिया के नीचे गुलदार के दो शावक मिले हैं. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शावकों पर नजर रख रही है.
उन्होंने बताया कि शावकों की खोज में आई मादा गुलदार भी लोगों को नजर आई है. ऐसे में किसी भी जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए. उन्होंने गुलदार और उसके शावकों का रेस्क्यू करने की मांग की.
नीरज तिवारी ने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में बाघ और गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. एक बार फिर से गुलदार और शावकों के शावक देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि गुलदार के शावक सड़क के पुलिया के नीचे रह रहे हैं. जबकि, अपने शावक की निगरानी गुलदार कर रही है.
क्या बोले वनकर्मी? वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि गुलदार और उसके शावक को रेस्क्यू फिलहाल करना मुश्किल है. वन विभाग की टीम गुलदार और उसके शावक पर लगातार नजर बनाई हुई है. लोगों से अपील की जा रही है कि गुलदार वाले क्षेत्र में न जाएं.
+ There are no comments
Add yours