ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: इंग्लैंड महिला टीम ने शुक्रवार को खेल गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 65 रन से मात दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी अच्छी उसके बाद स्पिनर्स ने अनुशासित गेंदबाजी की। इसके चलते पाकिस्तान महिला टीम में 15.5 ओवर में 79 रन पर सिमट गई। उसे 145 रन का टारगेट मिला था।
आखिरी के ओवरों में एमी जोन्स और डेनिएल गिब्सन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 140 के करीब लेकर गईं। एमी जोन्स ने 15 और डेनिएल गिब्सन ने नाबाद 18 रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन ने नाबाद 7 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। निदा डार को 2 विकेट मिले।
स्पिनर्स से पार नहीं पा सकी पाकिस्तान
इंग्लैंड के 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। 8 के स्कोर पर गुल फिरोजा तीन रन बनाकर आउट हुईं। सिदरा अमीन ने 11 रन बनाए। सदफ शमास अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। मुनीबा अली 18 रन बनाकर एक्लेस्टोन का शिकार बनीं। कप्तान निदा डार 1 रन बनाकर सारा ग्लेन को विकेट दे बैठीं। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन आलिया रियाज ने 19 रन की पारी खेली।
सोफी एक्लेस्टोन को मिले तीन विकेट
पाकिस्तान महिला टीम की तरफ से 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। सोफी एक्लेस्टोन ने 2.5 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। सारा ग्लेन और एलिस कैप्सी को 2-2 विकेट मिले। तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को भी दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने तीन टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
+ There are no comments
Add yours