ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: नारायणा इलाके में एमसीडी के नाम पर फर्जी पार्किंग शुल्क वसूलने वाले आरोपित को नारायणा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नारायणा के गणेश कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है।
वह ट्रक चालकों से पार्किंग के नाम पर 500 रुपये वसूलता था। उससे 500 रुपये का नोट व फर्जी एमसीडी पार्किंग स्लिप बरामद की गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों से पार्किंग शुल्क वसूल चुका था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायणा थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि नारायणा औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 माता मंदिर के पास एमसीडी के नाम पर ट्रकों की फर्जी पार्किंग वसूली कर पर्ची भी जारी की जा रही है। इसके बाद एक टीम गठित की गई।
आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने एक नोट अलग से रखा, जो उसे दिया जाना था। उन नोट के नंबर पुलिस कर्मी ने पहले ही नोट करके रख लिए थे।टीम में से एक पुलिस कर्मी ट्रक चालक के साथ हेल्पर बनकर उसके ट्रक में बैठ गया।जब ट्रक चालक ने मंदिर के पास ट्रक को पार्क किया तो वहां पर एक आदमी आया।
500 रुपये लेकर उसने एमसीडी के नाम पर एक स्लिप दे दी। पुलिस कर्मी का इशारा मिलते ही टीम वहां पर पहुंच गई व उसे पकड़ लिया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

+ There are no comments
Add yours