पानी मांगने पर मुंह पर किया पेशाब; वाराणसी में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिंडरा :  दुष्कर्म की शिकार छह साल की मासूम दर्द से कराह रही है। अस्पताल से आने के बाद पुलिस उसे घर से घटनास्थल तक ले गई और देर रात तक फूलपुर थाने में बिठाकर संदेह के आधार पर पकड़े गए गांव के युवकों की शिनाख्त कराती रही। मासूम ने दरिंदगी की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपित की शिनाख्त के लिए बच्ची को रात में बुलाया गया था, उसके साथ उसके स्वजन भी थे।

बीएचयू ट्रामा सेंटर से आने के बाद शुक्रवार को पुलिस उसके घर पहुंची। पकड़े गए संदिग्धों की तस्वीर मोबाइल पर दिखाई। उसे घटनास्थल तक लेकर गई। पुलिस ने रात आठ बजे स्वजन के साथ बच्ची को फूलपुर थाने बुलाया। रात दो बजे तक पकड़े गए गांव के युवकों को बारी-बारी से उसके सामने लाकर शिनाख्त कराई।

बच्ची ने की आरोपी की पहचान

बच्ची घर के बगल में रहने वाले युवक, जो दूर के रिश्ते में दादा लगता है को ही दोषी बता रही है। पुलिस जितनी बार युवकों की शिनाख्त कराती, वह अपनी बात पर कायम रही। मोबाइल पर संदिग्धों की फोटो दिखाई तो बच्ची ने उसे पहचाना। थाने में दर्जन भर युवकों के साथ दिखाया तो पहचान लिया।

गांव में रहने वाले मानसिक रूप से बीमार युवक को भी आरोपित में रूप में सामने ले आई लेकिन बच्ची ने इनकार कर दिया। बच्ची का कहना था कि दुष्कर्मी का चेहरा खुल गया था, इससे उसे पहचान लिया।

बता दें कि फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले किसान की छह साल की बेटी बुधवार देर रात घर के पास हैंडपंप पर पानी पीने गई थी। इसी दौरान मुंह बांधे युवक उसे अगवा करके गांव के बाहर तालाब के पास ले गया और दुष्कर्म किया। कान की बालियां नोच ली। बच्ची लहूलुहान और बेहोश हो गई। यह देखकर आरोपित उसे घर के पास छोड़कर भाग निकला था।

पार कर दी दरिंदगी की हद

मासूम के बदन पर दरिंदगी के निशान साफ नजर आ रहे हैं। दुष्कर्मी ने गाल, होठ पर अपने दांत गड़ाए थे। नाजुक अंगों पर चोट पहुंचाई थी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसने पानी मांगा तो दुष्कर्मी ने मुंह में पेशाब कर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours