ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: बी-टाउन के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ‘इश्क विश्क’ से डेब्यू करने के बाद से ही लाखों दिलों की धड़कन बन गये थे। मगर लाखों लेडी फैंस के दिल पर राज करने वाले शाहिद का एक नहीं दो-दो बार दिल टूट चुका है। एक पुराने इंटरव्यू में खुद शाहिद ने यह बात एक्सेप्ट की थी।
शाहिद कपूर को मिला था धोखा
नेहा धूपिया के चैट शो में शाहिद कपूर ने स्वीकार किया था कि उन्हें पास्ट रिलेशनशिप में एक्स गर्लफ्रेंड्स से धोखा मिला है। जब नेहा ने ‘फर्जी’ एक्टर से पूछा कि उन्हें कितनी बार धोखा मिल चुका है? इस सवाल के बाद वह जोर-जोर से हंसने लगे। फिर अभिनेता ने बताया कि एक के लिए वह श्योर हैं, लेकिन दूसरे के बारे में उन्हें थोड़ा शक है।
एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर बोले शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड्स से मिले धोखे पर कहा, “मैं एक के बारे में तो श्योर हूं, लेकिन मुझे दूसरे के बारे में थोड़ा शक है। मुझे लगता है कि उनमें से कुछ लोगों ने दिया है। मैं उनमें से किसी का भी नाम नहीं लूंगा।” जब शाहिद ने एक्स गर्लफ्रेंड्स का नाम लेने से इनकार कर दिया तो नेहा ने इशारों-इशारों में कहा, “क्या ये वही दो फेमस महिलाएं हैं, जिन्हें आपने डेट किया था?”
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज रहीं शाहिद कपूर की एक्स
नेहा धूपिया का इशारा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेज करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर था। हालांकि, शाहिद कपूर ने किसी का भी नाम लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने नेहा से दूसरा सवाल करने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस भी कयास लगा रहे हैं कि शायद शाहिद, प्रियंका और करीना की बात कर रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours