सोना-चांदी भर रहा दम…मुंह दिखाई में गहने हुए कम, गहनों के बजाय रिश्तेदार उपहार में दे रहे नकद रुपये

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कानपुर: शादी समारोह का सीजन चल रहा है, लेकिन सोने-चांदी में चल रही महंगाई ने इसमें नया ट्रेंड ला दिया है। जिन रस्मों में पहले उपहार में सोने-चांदी के गहने दिए जाते थे, अब वहां पर नोट दिए जा रहे हैं। दुल्हन की मुंह दिखाई और दूल्हे के कलेवा में अब लोग नकद भेंट शगुन के रूप में दे रहे हैं। 2100 से 11 हजार रुपये सबसे ज्यादा दिए जा रहे हैं। पहले दुल्हन को झुमकी, कान की बाली, अंगूठी, चांदी के पायल सबसे ज्यादा दिए जाते थे।

इसी तरह दूल्हे को भी अंगूठी, सोने-चांदी के ब्रेसलेट भेंट स्वरूप दिए जाते थे। सोने-चांदी के भाव में उठापटक चल रही है। इसके बाद भी भाव अभी भी बहुत ज्यादा हैं। भावों में तेजी और चुनाव के चलते बाजार में पहले से ही सन्नाटा चल रहा था। अब हल्की ज्वैलरी भी खरीदना लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। जानकारों के मुताबिक शादी समारोह में दी जाने वाली ज्वैलरी के साथ रस्मों के लिए होने वाली खरीद में लोग कटौती कर रहे हैं।
इन रस्मों के लिए लोगों का 11-21 हजार तक का बजट होता है। सोना-चांदी इतना महंगा है कि इतनी रकम में दो ग्राम से ज्यादा कीमत का सोने का गहना नहीं आ पाएगा। ऐसे में लोग अब नेग के रूप में नकद भेंट दे रहे हैं। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि सामान्य दिनों में शहर में 35 किलो सोने के गहनों-बुलियन की बिक्री होती थी जो अब केवल पांच किलो रह गई है।

निवेश के रूप में सोना-चांदी खरीदा जा सकता है

शादी समारोह की रस्मों में लिए जाने वाले गहनों तक में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आ गई है। बताया कि महंगाई के चलते कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। दरअसल, कारोबारी अब ज्यादा माल स्टॉक नहीं रखता है। सोना-चांदी के भाव अचानक तेजी से बढ़े। जो पहले के आर्डर थे, वो पूरे करने थे। उन्होंने बताया कि भाव में गिरावट जरूर है, लेकिन आगे तेजी की संभावना है। भाव कम होने पर निवेश के रूप में सोना-चांदी खरीदा जा सकता है।
केस: 1
किदवईनगर में रहने वाले शिवकुमार की बेटे की शादी 18 अप्रैल को थी। बरात 19 को वापस लौटी। बहू की मुंह दिखाई 21 को हुई। इसमें नाते रिश्तेदारों ने शगुन के तौर पर नकद भेंट दी। इसी तरह बेटे को भी कलेवा में जो तय था। उसके अतिरिक्त अगूंठी आदि नहीं मिली। उपहार के तौर पर नकद रुपये मिले।

केस: 2

पुखरायां में रहने वाले शिवनाथ पाल की बेटी की शादी में दूल्हे को कलेवा में उपहारस्वरूप सिर्फ नकदी मिली। इसके अलावा बेटी को मुंह दिखाई में भी अधिकांश ने नकद रुपये ही दिए। एक-दो रिश्तेदारों ने ही चांदी की पायल दी।

सोने-चांदी के भाव

तिथि             सोना             चांदी
18 अप्रैल      75400          85600
19 अप्रैल      75700          85300
20 अप्रैल      75900          85850
22 अप्रैल      75000          84300
23 अप्रैल       73700          82200
24 अप्रैल       74000          83200
24 अप्रैल       74150          83500

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours