रुड़की: हेड मास्टर पर तमंचे से हमला, फायर मिस होने से बची जान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: एक प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान तमंचे से फायर भी किया गया, लेकिन गनीमत रही कि फायर मिस होने से हेडमास्टर की जान बच गई।

हमलावर पांच हजार की नकदी और चेन लूटकर फरार हो गए। इस दौरान जल्दबाजी में आरोपित अपनी बाइक मौके पर छोड़ गए। पुलिस ने मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी फरमान अली राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनियाला में हेड मास्टर हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने रफीक उर्फ रफी लाठरदेवा शेख झबरेड़ा, हाल निवासी मोहल्ला सोत रुड़की प्रतिबंधित मांस की बिक्री करता है। इसे लेकर कई बार वह विरोध कर चुके हैं। इसके चलते वह उनसे रंजिश रखता है। बताया कि 23 अप्रैल की सुबह वह स्कूल जा रहे थे।

इस दौरान पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच घात लगाकर खड़े रफीक उर्फ रफी और उसके साथियों ने उसे घेर लिया। उन्होंने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही बाइक में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने तमंचा उनकी कनपटी से लगाकर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गनीमत रही कि गोली मिस हो गई। इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आरोपित उनकी जेब से पांच हजार रुपये और सोने की चेन लूट ले गए।

उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भागने के चक्कर में अपनी बाइक मौके पर छोड़ गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शफीक उर्फ छोटा, सिराज, सलमान तथा नदीम निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा तथा रफीक उर्फ रफी तथा कैफी निवासी मोहल्ला सोत, कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपित फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें…JEE Advanced 2024 के लिए JEE Main में 2.5 लाख तक रैंक प्राप्त स्टूडेंट्स 27 अप्रैल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours