ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने से पहले 22 अप्रैल को एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी किये जाने का इंतजार है।
एनटीए की ओर से जेईई मेन के लिए जारी किये गए ब्रोशर के अनुसार अप्रैल सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 यानी कल घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी होंगे साझा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नतीजे जारी किये जाने के साथ ही टॉपर्स के नाम भी साझा किये जाएंगे। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही आप वेबसाइट पर जाकर इनकी डिटेल प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा टॉपर्स के नामों को इस पेज पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। टॉपर्स लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
जेईई मेन रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई एडवांस के लिए 27 से शुरू होंगे आवेदन
जो छात्र टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे वे जेईई एडवांस एग्जाम 2024 में भाग ले सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी जो 7 मई 2024 तक जारी रहेगी।

+ There are no comments
Add yours