ख़बर रफ़्तार, हरदोई: जगदीशपुर शाहाबाद मार्ग पर कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों समेत दो की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी,कार सवारों को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। लोनार के ग्राम गदाई पुर के नरेश मजदूरी करते थे।
बुधवार सुबह बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे। शाहाबाद जगदीशपुर मार्ग पर मेहरवान बगिया के पास अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्क र मार दी। हादसे में नरेश की मौके पर मौत हो गई। वही कार ने दूसरी बाइक में भी टक्क र मारी,जिसमें बेहतगोकुल के ग्राम बिहगांवा के अशोक अपने चचेरे भाई सर्वेश घायल हो गए।
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी ,राहगीरों ने सर्वेश और अशोक को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा ,जहां डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अशोक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने अशोक को भी मृत घोषित कर दिया। अशोक की 18 अप्रैल को टड़ियावा के ग्राम भुड़िया जानी थी, इसके लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे। रास्ते में दोनों की मौत से घर में कोहराम मचा है।
+ There are no comments
Add yours