
ख़बर रफ़्तार, कानपुर: कानपुर में रायपुरवा के कपड़ा व्यापारी मनीष कनौडिया के बेटे कुशाग्र के अपहरण और हत्या के तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। रापुरवा पुलिस ने जिला कारागार में बंद तीनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर एक्ट तामील कर दिया है। 30 अक्तूबर 2023 की देर रात रायपुरवा निवासी हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कनौडिया के परिजनों ने उसके गुम होने की जानकारी पुलिस को दी।
रचिता कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ाती थी। उसने अपने ओमनगर दर्शन पुरवा निवासी प्रेमी प्रभात शुक्ला के साथ मिलकर कुशाग्र को फिरौती के लालच में अगवा करने हत्या कर दी थी। प्रभात ने अपने घर में उसकी हत्या की थी, जहां से पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया था। इसमें प्रभात के साथी ओमनगर निवासी आर्यन उर्फ शिवा गुप्ता ने उसकी मदद की थी। रचिता, प्रभात व शिवा तीनों जेल में बंद है। डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम ने बताया कि तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
+ There are no comments
Add yours