ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जाने वाली सख्ती के परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इस क्रम में अब तक 99.69 करोड़ रुपये की कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी जब्त की गई है।
इसमें 17.46 करोड़ रुपये की नकद धनराशि, 24.13 करोड़ रुपये कीमत की शराब (692961.18 लीटर), 39.16 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग (5597816.68 ग्राम), 17.79 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 1.12 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई है।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली: ‘जो प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं वो देश के लिए ठीक नहीं है’- पेशी पर जाते वक्त मीडिया से बोले सीएम केजरीवाल
प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 30 मार्च को 2.68 करोड़ रुपये की कीमत की शराब, ड्रग व नगदी जब्त की गई है। इसमें 85.27 लाख रुपये नकद धनराशि, 104.58 लाख रुपये कीमत की शराब, 77.18 लाख रुपये कीमत की ड्रग और 1.03 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं जब्त की गईं हैं।
+ There are no comments
Add yours