ख़बर रफ़्तार, काशीपुर: एक सप्ताह बाद दिव्यांग और बुजुर्गों का लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्य शुरू हो जाएगा। पोलिंग पार्टियों की पांच टीमें घर-घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 877 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 1336 बुजुर्ग शामिल हैं। इनका मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बनाने की तैयारी चल रही हैं। बैलेट पेपर, मतदाता सूची समेत अन्य कार्य के लिए प्रभारी बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, सुरेश सिंह, सूरजभान शाह, राजेंद्र कुमार, अनिल शर्मा, अकरम अली, नासिर, अनिल कुमार आदि लगे हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग घर पर बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें…काशीपुर: अनियंत्रित कार 11 हजार लाइन के बिजली पोल से टकराई, उड़े परखच्चे; पोल गिरा, दो घायल
+ There are no comments
Add yours