ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। आइएनडीआइ गठबंधन की रविवार को रामलीला मैदान में होने वाली लोकतंत्र बचाओं रैली के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सुबह नौ बजे से दोपहर तीन तक कई इलाकों में यातायात नियंत्रित व प्रतिबंधित रहेगा। कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तक रहेगा प्रतिबंध
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग
- हमदर्द चौक
- दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर अजमेरी गेट
- कमला मार्केट के चारों ओर से गुरु नानक चौक और वीआइपी गेट के पास चमन लाल मार्ग
- गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक
इन जगहों पर यहां यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours