खबर रफ़्तार,किच्छा: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा लोगों का दिल जीतने का प्रयास विद्यार्थियों को करना चाहिए। लोगों के दिल को जीत लेंगे तो जेब मे पैसा नहीं भी होगा तो कभी भूखे नहीं रह सकते। देवस्थली विद्यापीठ लालपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हम कैसे सामान्य व्यक्ति के कष्ट को दूर कर सकते हैं, ये उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तुत किया है।प्रधानमंत्री बने तो लालकिले से उनके पहले संबोधन में यह बात साफ झलक गयी। पहले संबोधन में भारत को स्वस्थ रखने के लिए हर घर मे शौचालय बनाने का संकल्प लिया। माताओं की आंखे सही रहे, उनकी आंखों से आंसू न बहें, आंखें मजबूत हों, इसके लिए करोड़ों गैस कनेक्शन बांट दिए।पहले एमपी से सिफारिश करवानी पड़ती थी। तब ले दे कर गैस मिलती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर मे निशुल्क गैस देकर कालाबाजारी पर लगाम लगाने का काम किया। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत लगन से काम कर धैर्य के साथ सफलता की तरफ बढ़ने का आह्वान किया।कहा कि नई शिक्षा नीति में दोहरी डिग्री लाभ मिलने जा रहा है। इस दौरान प्रबंध निदेशक मनीष कोश्यारी, विधायक कपकोट सुरेश गाड़िया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना मौजूद थे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी :पहले गैस कनेक्शन के लिए सांसद से लगाना पड़ता था जुगाड़, पीएम मोदी ने मुफ्ट बांट दिया
You May Also Like
More From Author
फर्जी ऑडिशन का जाल: बच्चों को बंधक बनाकर रखा, आरोपी गिरफ्तार
October 30, 2025
MP: दो दिन तक बंधक बनाकर शोषण, पुलिस ने मामले में की जांच शुरू
October 30, 2025

+ There are no comments
Add yours