कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वालों की मिली दो दिन की रिमांड

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार,रुद्रपुर : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की जेल में हत्या की साजिश रचने के आरोपितों की पुलिस को दो दिन की रिमांड मिल गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद साजिश से जुड़े कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आ सकते हैं। सितारगंज निवासी हीरा सिंह ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रची थी। समय रहते पुलिस को भनक लग गई और हीरा सिंह के साथ ही साजिश में शामिल हरभजन, सतनाम, अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आशंका जताई जा रही थी कि मामले में कुछ अन्य लोग भी संलिप्त है।मामले की जांच एसटीएफ को दे दी थी। तीन दिन पहले एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ सुमित पांडे सहित 6 सदस्यीय टीम ने रुद्रपुर और सितारगंज पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी।मंगलवार को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति पुलिस को दे दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को चारों आरोपियों को जेल से लाकर दो दिन तक पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद मामले से जुड़े और भी कुछ लोगों के नाम खुल सकते है।

शूटरों ने कर ली थी रेकी

बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की उत्तर प्रदेश के शूटर से हत्या कराने की साजिश का पर्दाफाश हुआ था। चोरी के मामले में पूर्व में जेल गए बदमाश ने मंत्री की रेकी कर शूटरों की पूरी टीम तैयार कर ली थी। लेकिन सुपारी की बात लीक हो गई। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours