ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा जिसकी निजी जिंदगी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रही। इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार के साथ उनके अफेयर ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक की सुपरस्टार परवीन बॉबी थीं। बेशक परवीन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनको लेकर रोचक किस्से कभी खत्म नहीं होंगे।
डैनी डेंजोंगप्पा को हिंदी सिनेमा के खतरनाक विलेन के तौर पर जाना जाता है। लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प किस्से मौजूद हैं। कुछ सालों पहले डैनी ने फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपने और परवीन बॉबी के रिश्ते पर खुलकर बात की थी।

करीब 4 साल तक मैं और परवीन एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। हम दोनों एक दूसरे के घर भी आया जाया करते थे। उससे पहले अमिताभ बच्चन और महेश भट्ट संग भी परवीन के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं। हमने काफी समय अच्छी तरह से एक दूसरे के साथ बिताया। लेकिन बाद में परवीन बॉबी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से जूझने लगीं, जिसकी भनक मुझे नहीं थी।
.jpg)
मैं और अमिताभ बच्चन काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन उस दौरान जब परवीन को इसके बारे में पता लगा तो वह शॉक्ड हो गईं। फिर एक दिन मैं उनके घर गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और जोर से चिल्लाते हुए बोलीं चले जाओ यहां से, तुम अमिताभ के एजेंट हो और फिर वहां से हमारा रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया।

इन फिल्मों में अमिताभ के साथ दिखीं परवीन
उस जमाने में डैनी से पहले अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी के रिश्ते की खबरें काफी तेज थीं। बताया जाता है कि कई सालों तक ये दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे।
.jpg)
इसके अलावा मजबूर, दीवार और शान जैसी कुल 8 फिल्मों में इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी सफल साबित हुई।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours