ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाला मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार शाम को दो घंटे की रेड के बाद ईडी ने केजरीवाल को हिरासत में ले लिया था।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थक और विरोधी दोनों के बयान लगातार आ रहे हैं। इस मौके पर आंदोलन के दिनों से उनके साथी रहे पार्टी के पूर्व नेता कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी बिना उनका नाम लिए अपने ही अंदाज में काफी कुछ कह दिया है।
बिना नाम लिए बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने रामचरित मानस की चौपाई एक्स पर पोस्ट की है। माना जा रहा है कि यह उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ही लिखी है।
कुमार विश्वास ने एक्स पर की हुई अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा’। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरित मानस की इस चौपाई का अर्थ है- यह विश्व कर्म प्रधान है। जो व्यक्ति जैसा करता है उसे वैसा ही फल मिलता है।
+ There are no comments
Add yours