ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके में एक शख्स ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली। जब इसकी खबर पहली पत्नी को लगी और वह विरोध करने अपने पति के पास पहुंच गई। आरोप है कि शख्स ने पहली पत्नी को पीट दिया। रुक्सार की शिकायत पर दयालपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।
महिला की पति ने की पिटाई
14 मार्च को पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने मुस्तफाबाद में दूसरी शादी कर ली है। वह अपने स्वजन के साथ पति के घर पर पहुंची, जहां उसे अपने पति की दूसरी पत्नी मिली। उसने शादी का विरोध किया तो पति ने पीट दिया।
हेड कॉन्स्टेबल ने रचाई दूसरी शादी
इससे पहल दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा था। हेड कॉन्स्टेबल की पहली पत्नी और उनके स्वजन ने उन्हें दूसरी महिला के साथ पकड़ा और इसकी शिकायत पुलिस में दी। इस संबंध में बाबा हरिदास नगर थाने प्राथमिकी दर्ज कर कराई गई थी। महिला ने बताया कि हद तो तब हो गई जब उसने दूसरी शादी से एक बच्चा भी देखा।
ये भी पढ़ें…यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल, जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में उठा ले गए मरीज
+ There are no comments
Add yours