
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में शनिवार सुबह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल जा रहे 61वर्षीय वृद्ध राम नरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध को मोटरसाइकिल चालक ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने, मानव जीवन को खतरे में डालने और लापरवाही से मौत का कारण बनने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के चश्मदीद पेशे से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एम्बुलेंस चालक राजेश कुमार ने दुर्घटना की पुलिस को दी और शिकायत दर्ज करायी।
टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार विजय भी गिर कर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि नांगलोई में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहने वाला विजय कनॉट प्लेस के एक होटल में वेटर है और जब दुर्घटना हुई तब वह अपने काम पर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि विजय घायल महतो को आरएमएल अस्पताल ले गया, और मगर वह अपना बयान नहीं दे सका और बाद में मृत्यु हो गई। मृतक महतो महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त थे और उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं।
+ There are no comments
Add yours