जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पत्र भरने के लिए एप्लीकेशन डेट्स एक्सटेंड, अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित अंतिम तिथि 2 मार्च तक फॉर्म नहीं भरा है वे उनके लिए अब 4 मार्च 2024 तक मौका है।

इच्छुक एवं योग्य स्टूडेंट्स तुरंत ही ऑफिशियल पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर जाकर या इस आर्टिकल पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इन डेट्स में कर सकेंगे संशोधन

आवेदन तिथियों को एक्सटेंड करने के साथ ही करेक्शन डेट्स में भी बदलाव किया गया है। अगर किसी अभ्यर्थी से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें 6 एवं 7 मार्च 2024 को त्रुटि- सुधार कर सकेंगे।

आवेदन कैसे करें

  • जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में जाकर JEE(Main) 2024: Click Here to Registration and Login for Session-2 पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज और फीस अपलोड करके फॉर्म पूरा कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

जेईई मेन सेशन 1 वाले अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन

ऐसे अभ्यर्थी जो सेशन 1 परीक्षा में भाग ले चुके हैं और सेशन 2 एग्जाम के लिए रजिस्टर नहीं किया था उनके लिए भी इसमें आवेदन करने का मौका है। ऐसे अभ्यर्थी फ्रेश स्टूडेंट्स के रूप में अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ‘लॉर्ड’ Shardul बने मुंबई के लिए संकटमोचक, बल्ले से मचाया तहलका; सिक्स लगाकर पूरा किया तूफानी शतक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours