
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: वरिष्ठ आइएएस एवं आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सोमवार रात को मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए थे, बाद में उन्हें स्वजन और अफसरों ने सिनर्जी में भर्ती कराया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। अस्पताल निदेशक कमल गर्ग ने बताया कि बीपी बढ़ने की वजह से ब्रेन हेमरेज की समस्या हो गई थी। अभी आइसीयू में उन्हे रखा गया है, हालत स्थिर बनी है। वह थोड़ा थोड़ा बोल रहे है। विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी सेहत की निगरानी और उपचार कर रहे है।
+ There are no comments
Add yours